General knowledge: कौन सा जीव है जिसकी आँखें नहीं होती हैं, बताओ तो जानें

General knowledge: आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • केचुआ ऐसा जीव है जिसकी आँखें नहीं होती हैं

General Knowledge: सामान्य ज्ञान एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य के साथ साथ और भी कई सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आमतौर पर लोग खबरें पड़कर, न्यूज़ देखकर जानकारियां इकट्ठा करते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और आसान तरीका है क्विज़ खेलना. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताएंगे.

सवाल - कौन सा जीव है जिसकी आँखें नहीं होती हैं?

जवाब - केचुआ ऐसा जीव है जिसकी आँखें नहीं होती हैं. 

सवाल - भारत में किस जगह पर सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है?
जवाब - भारत में सबसे ज्यादा बारिश मेघालय में होती है.

सवाल - दुनिया की सबसे पहली सेल्फी लेने में कितना समय लगा था?
जवाब - दुनिया की सबसे पहली सेल्फी लेने में 3 मिनट का समय लगा था.

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा नारियल कहां होता है?
जवाब - भारत में सबसे ज्यादा नारियल केरल में होता जाता है.

सवाल - दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए, और खाया तो किससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब - दूध के साथ उड़द की दाल नहीं खाना चाहिए इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है.

सवाल - किस जानवर का खून सफेद रंग का होता है?
जवाब - तिलचट्टों के खून में हीमोग्लोबिन की कमी होती है जिसकी वजह से उसका खून सफेद रंग का होता है.

सवाल - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा होता है?
जवाब - बेलपत्थर को दुनिया का सबसे ठंडा फल माना जाता है.

सवाल - सास बहू मंदिर कहां पर है?
जवाब - राजस्थान में उदयपुर में सास बहू का मंदिर है.

सवाल - ताश को किस देश ने बनाया था?
जवाब - ताश का अविष्कार चीन ने किया था. 9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी.

सवाल - भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पुष्प कमल है?
जवाब - वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल कमल है.

calender
11 August 2023, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो