General Knowledge: कौनसा फल सिर्फ एक दिन में पक जाता है? बताओ तो जानें....

General Knowledge: आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सवाल जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दुनिया का सबसे दिमाग वाला जानवर चिंपैंजी है

General Knowledge: सामान्य ज्ञान एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य के साथ साथ और भी कई सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए आमतौर पर लोग खबरें पड़कर, न्यूज़ देखकर जानकारियां इकट्ठा करते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और आसान तरीका है क्विज़ खेलना. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताएंगे.

सवाल - किस फल को पकने में सिर्फ एक दिन का वक्त लगता है?

जवाब - चीकू को पकने में सिर्फ एक दिन का वक्त लगता है.

सवाल - भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब - भारत में खोजा गया सबसे पुराना शहर हड़प्पा है.

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा जानवर किस राज्य में है?
जवाब - भारत में सबसे ज्यादा जानवर मध्य प्रदेश में है.

सवाल - अदरक और गुड़ का रस नाक में डालने से किस बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब - अदरक और गुड़ का रस नाक में डालने से सिर दर्द में फायदा मिलता है.

सवाल - चांदी के उत्पादन में कौन सा देश सबसे आगे है?
जवाब - चांदी के उत्पादन में मेक्सिको सबसे आगे है.

सवाल - दुनिया का सबसे बुद्धिमान जानवर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बुद्धिमान जानवर चिंपैंजी है?

सवाल - गुड़ खाने से हमारे शरीर में क्या बढ़ता है?
जवाब - गुड़ खाने से हमारे शरीर में खून बढ़ता है.

सवाल - किस फल में छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?
जवाब - शहतूत में छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं.

calender
23 July 2023, 10:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो