Quiz: कहां पर की जाती है नीले रंग के सेब की खेती?

General Knowledge: किसी भी एग्ज़ाम को पास करने के लिए जनरल नॉलेज के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • भारत में सबसे ज़्यादा घड़ियाल चंबल नदी में पाए जाते हैं

General Knowledge: बचपन से ही बच्चों को नए नए सवालों के बारे में बताया जाता है, ताकि शुरुआत से ही उनकी जनरल नॉलेज बढ़ती रहे. बच्चा किसी भी उम्र में हो उससे सवाल पूछना आम बात होती है. यही सवाल आगे चलकर पढ़ाई या नौकरी में उसी हिसाब से बढ़ते रहते हैं. इसलिए कहा जाता है कि उम्र कोई भी हो लेकिन सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए. इसी लिए आज आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.

.भारत का वो कौनसा राज्य है जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है?

. मेघालय भारत का ऐसा राज्य है जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

.महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?
.महात्मा गांधी का जन्म भारत के राज्य गुजरात में हुआ था.

.सूरज पृथ्वी से कितना बड़ा है?
.सूरज पृथ्वी से लगभग 13 लाख गुना ज़्यादा बड़ा है.

.भारत में सबसे ज्यादा घड़ियाल कहां होते हैं.
.देश में सबसे अधिक घड़ियाल चंबल नदी में होते हैं. 

.नीले रंग के सेब की खेती कौन से देश में की जाती है?
. नीले रंग के सेब की खेती करने वाला देश जापान है.

.कौन सा ऐसा पौधा है जिसमें बीज नहीं होता है और न ही फल आता है?
. साइकस के पौधे का बीज नहीं होता है और न ही उस पर फल आता है.

.किस देश को मोतियों का देश कहा जाता है?
.मोतियों का देश बहरीन को कहा जाता है.

.काला आलू कौन सा देश उगाता है?
.अमेरिका के एंडीज शहर में काले आलू की खेती होती है, इसके साथ ही काला आलू की खेती बिहार के गया में ट्रायल के तौर पर की गई है.

calender
26 July 2023, 01:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो