Quiz: किस देश में नहीं खा सकते हैं समोसा, क्या है वजह?

Quiz: अगर आपसे पुछा जाये कि ऐसा कौनसा देश है जहां आर आप समोसा नहीं खा सकते हैं. यह सुनकर आप एक बार ज़रूर चौक जाएंगे, ऐसे ही कुछ सवाल आज आपके लिए लेकर आए हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • सोमालिया के एक समूह को समोसे की बनावट पसंद नहीं
  • उनका मानना है कि इसकी बनावट ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह मिलती है

GK Quiz In Hindi: दुनिया भर में जनरल नॉलेज कॉमन सब्जेक्ट होता है. इसमें कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिनके बारे में हमें जानना बहुत ज़रुरी होता है. किसी की प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज के सवाल ही पूछे जाते हैं. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आये हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.


1. किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?
कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है.

2. भारत के किस राज्य में रावण का मंदिर है?
राजस्थान में रावण का मंदिर है

3. इंसान को एक दिन में कितने लीटर पानी पीना चाहिए?
इंसान को एक दिन में 8 लीटर पानी पीना चाहिए.

4. भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
असम भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है.

5. किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
गिरगिट का खून हरे रंग का होता है.

6. काला सेब किस देश में पाया जाता है?
काला सेब चीन में पाया जाता है.

7. सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है?
सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पीपल का पेड़ देता है.

8. इंसान ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया था. 
ऐसा कहा जाता है कि इंसान ने सबसे पहले भेड़ का दूध पिया था.

9. दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश किसे कहा जाता है?
दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश आईसलैंड को कहा जाता है.

10. किस देश में समोसा बैन और क्यों?

अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने और इसे बनाने पर पाबंदी है. सोमालिया के एक समूह को समोसे की बनावट पसंद नहीं उनका मानना है कि यह ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है. यही वजह है कि इस देश में समोसे को बैन कर दिया गया. 


 

calender
14 July 2023, 10:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो