Indian Navy recruitment 2023: अब 10वीं पास भी कर सकेंगे सराकरी नौकरी, इंडियन नेवी में निकली 360 से अधिक पदों पर बंम्पर भर्ती
Indian Navy recruitment 2023: लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा. जिसके बाद हर महीने 56 हजार 900 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
Indian Navy recruitment 2023: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, इंडियन नेवी में 360 से अधिक पदों पर बंम्पर भर्ती निकली हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 साल तक की होनी चाहिए. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक है, और आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा. जिसके बाद हर महीने 56 हजार 900 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
जानिए भर्ती से जुड़ी जानकारी -
* बता दें कि इंडियन नेवी में निकाली गई इन भर्ती में कुल 362 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 151 पद , OBC के लिए 97, EWS के लिए 35 , अनुसूचित जाति के लिए 26 और अनुसूचिक जनजाति के लिए 26 पद निर्धारित किए गए हैं.
सैलरी -
* सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने शुरुआती समय में 18,000 से 56,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
योग्यता -
* इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या , संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
* इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त 'औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान' (ITI) से संबंधित ट्रेड प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
आयु सीमा -
* इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.
* सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे करें अप्लाई -
* सबसे पहले उम्मीदवार के नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.
* होम पेज पर वैकेंसी विकल्प पर क्लिक करें और अपना आवेदन पत्र क अच्छे से भरें.
* इसमें आपको ट्रेड्समैन मेट, मुख्यालय, अंडमान और निकोबार कमांड के पदों में के अपने इच्छा के अनुसार आवेदन करना होगा.
* जिसके बाद जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन करना होगा.
* इसके बाद आपको आवेदन शुल्क और फीस जमा करके उसे सबमिट करना होगा.
* इस पूरे प्रोसेस के बाद आवेदन पत्र को डाइनलोड करें और प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लें.