JEE Mains Result 2024 Link: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बुधवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परिक्षा जेईई-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए. जेईई मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. जबकि जेईई परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए 39 उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन देने से रोक दिया गया है.
24 अप्रैल को रात 11 बजकर 30 मिनट पर जेईई मेंस 2024 सत्र 2 का परिणाम 2 जारी हुए. जो ईई मेन्स 2024 jeemain.nta.ac पर जारी किया गया है. जो लोग जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 परीक्षा दी थी वो, जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन्स 2024 सयत्र 2 का परिणाम चेक कर सकते हैं जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. इसमें ज्यादातर छात्र तेलंगाना से हैं
4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेशों के 22 शहरों में जेईई मेन सत्र 2 2024 के लिए परीक्षा में हुई. परीक्षा में जेईई मेंस में लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया. 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में से 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात और दिल्ली से 6 छात्र हैं. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. First Updated : Thursday, 25 April 2024