Major Bakhtawar Singh: 109 साल की उम्र में मेजर बख्तार ने कहा दुनिया को अलविदा, अमेरिका में हुआ निधन
Major Bakhtawar Singh Brar: भारतीय सेना में हर कोई जवान तारीफ के काबिल है. अपनी हिम्मत और हौंसले से हमारे देश की रक्षा करने वाले जवानों को जिन्होंने अपनी जान........
हाइलाइट
- मेजर बख्तावर सिंह बराड़ के निधन की पुष्टि खुद लेखक जय समोटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है
Major Bakhtawar Singh Brar: भारतीय सेना में हर कोई जवान तारीफ के काबिल है. अपनी हिम्मत और हौंसले से हमारे देश की रक्षा करने वाले जवानों को जिन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और हर दम दुश्मनों से लड़ता रहा है. ऐसे में भारत के सबसे बुजुर्ग और दिग्गजों में से एक जाबांज अधिकारी मेजर बख्तावर सिंह बराड़ (Major Bakhtawar Singh Brar) ने 109 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया.
मेजर बख्तावर सिंह बराड़ (Major Bakhtawar Singh Brar) जो भारतीय सेना के सबसे पुराने बुजुर्ग में से एक थे. जो साल 1963 में सेना निवृत्त होने के बाद अमेरिका में ही बस गए थे. अमेरिका में ही उन्होंने 109 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. आपको बता दें, मेजर बख्तावर सिंह बराड़ के निधन की पुष्टि खुद लेखक जय समोटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है.
संघर्ष से भरा रहा पूरा बचपन
मेजर बख्तावर सिंह बराड़ का जन्म साल 1913 को फरीदकोट जिले में हुआ था. मेजर का जन्म से संघर्ष शुरू हो गया था, जहां उनका जन्म बहुत ही गरीब किसान के परिवार में हुआ, पढ़ाई पूरी करने के बाद काफी कठिनाइयों से वह भारतीय सेना में भर्ती हुए.
Major Bakhtawar Singh Brar (retd), 6 Kumaon passed away yesterday at an age of 109 years and 7 months. He was born on 19 November 1913. He served with Faridkot State Forces and then with 6 Kumaon before retiring in 1963.
— Jai Samota (@jai_samota) July 4, 2023
May you rest in peace Sir 🙏🏻 pic.twitter.com/UBOo5jqNQi
आपको जानकर हैरानी होगी मेजर बख्तावर सिंह बराड़ (Major Bakhtawar Singh Brar) द्वितीय विश्व युद्ध में भी शामिल हुए थे. मेजर बख्तार की धर्मपत्नी जिन्होंने उनका हर मोड़ पर साथ दिया उनका नाम गुरनाम कौर बराड़ है. दोनों के दो बेटे में हैं - जिनका नाम हरबिंदर सिंह जो पेशे से एक 'डॉक्टर' हैं और उनके दूसरे बेटे मंजीत सिंह जो एक 'सेवानिवृत्त सेना अधिकारी' हैं.