MPESB Forest Guard Bharti 2023 Answer Key: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (answer key) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा दी है वह सभी MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपनी आंसर शीट और प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Sheet & Provisional Answer Key) चेक कर लें। इसके अलावा यदि किसी स्टूडेंट को उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति दर्ज करवानी है तो वह भी करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 तक रहेगी। अभी तक बोर्ड ने इस परिक्षा परिणाम घोषित करने की तारिख जारी नहीं की है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश वन रक्षक (Forest Guard,) और जेल प्रहरी भर्ती (Jail Guard Recruitment) की परीक्षा 25 मई से लेकर 20 जून तक आयोजित की गयी थी। इस भर्ती में कुल 2112 पद शामिल थे जिनको भरने के लिए यह भर्ती निकाली गयी थी। जिसमें - 1772 वन रक्षक (Forest Guard)
- 140 फील्ड गार्ड और
- 200 जेल प्रहरी (prison guard) शामिल हैं।
ऐसे करवायें आपत्ति दर्ज
जिन उम्मीदवारों को अपनी उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति दर्ज करवानी है वह 26 जून तक करवा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को हर प्रश्न के लिए 50 रुपए शुक्ल का भुगतान करना होगा। सभी आपत्तियों को ध्यान में रखकर एक अंतिम कुंजी तैयार कर जारी की जाएगी।
_ बताई गयी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
_ फिर होमपेज पर Forest Guard संयुक्त भर्ती परीक्षा (Combined Recruitment Test) के लिए डाउनलोड लिंक पर जाएं।
_ स्टूडेंट्स पोर्टल पर Forest Guard और क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग), जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिंकजाकर क्लीक करें।
_ इसके बाद अपने application delivery को लॉगिन करें और रिस्पॉन्स शीट या प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Sheet & Provisional Answer Key) डाउनलोड कर अपने पास सहेज कर रखें, जिससे यह आपके भविष्य के लिए काम आएगा। First Updated : Friday, 23 June 2023