MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से MP सरकार ने 'खनिज संसाधन विभाग' में माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के खाली पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. जिसका नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है.
बता दें कि आयोग की तरफ से 27 सितंबर को एक विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके अनुसार माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन 19 पदों में 6 पद अनारक्षित हैं, जिसके तहत अन्य राज्य के उम्मीदवार भी इसमें आपना आवेदन कर सकेंगे.
* जनरल (GEN) - 6 पद
* ईडब्ल्यूएस (EWS) - 2 पद
* ओबीसी (OBC) - 5 पद
* एससी (SC) - 3 पद
* एसटी (ST) - 3 पद
* इन पदों पर आवेदन करने के लिए जो उम्मीदवार इच्छुक हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 'जियोलॉजी में बैचलर डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग' में डिप्लोमा होना चाहिए.
* भर्ती के लिए उम्मीदवार में की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 साल कम से कम और अधिकतम 40 साल तक निर्धारित की गई है.
* MP के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सीमा आयु में छूट दी जाएगी. First Updated : Friday, 06 October 2023