NBEMS Recruitment: आयुर्विज्ञान राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की तरफ से अलग - अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है वहीं इच्छुक उम्मीदवार एनबीईएमएस (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स -
* उप निदेशक (चिकित्सा) - 7 पद
* जूनियर प्रोग्रामर - 6 पद
* जूनियर अकाउंटेंट - 3 पद
* लॉ ऑफिसर - 1 पद
* जूनियर असिस्टेंट - 24 पद
* स्टेनोग्राफर - 7 पद
टोटल पद - 48
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पदों के अनुसार योग्यता होनी चाहिए जैसे -
* उप निदेशक (चिकित्सा) के लिए मेडिकल में PG
*लॉ ऑफिसर के लिए LLB के साथ 3 वर्ष का अनुभव
*जूनियर प्रोग्रामर - CS/IT में जूनियर प्रोग्रामर डिग्री
*जूनियर अकाउंटेंट - स्टेटिक्स/कॉमर्स के साथ ग्रेजुएशन
* स्टेनोग्राफर -12वीं पास
आयु सीमा -
उप निदेशक (चिकित्सा) और लॉ ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए वहीं अन्य पदों के लिए छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क -
* GEN/ OBC - 1500 रुपये के साथ - साथ 18% GST
* SC/ST/ PWD/ महिला वर्ग - के लिए फीस में छूट
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस -
* कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test)
* स्किल टेस्ट (skill test) First Updated : Tuesday, 17 October 2023