NEET 2023 : नीट की परीक्षाओं के लिए बनाएं गए हैं 499 परीक्षा केंद्र, 20 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

नीट 2023 में की परीक्षा 7 अप्रैल 2023 को हो रही है, जो दोपहर के 2 बजे से लेकर 5:20 मिनट तक होगी।

calender

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (एनटीए) मेडिकल एडमिशन की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) NEET 2023 के लिए पूरे देशभर में करीबन 499 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। साथ ही इसके अलावा 14 विदेशी शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाएं हैं। इस परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। 

7 मई को 2 बजे से शुरू होगी परीक्षा 

आपको बता दें, की एनटीए (NTA) ने 30 अप्रैल 2023 को ही NEET.nta.nic.in पर सिटी अलॉटमेंट स्लिप (city ​​allotment slip) जारी कर दी थी। नीट (NEET ) 2023 की परीक्षाओं के आयोजन 7 मई 2023 को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 5:20 मिनट तक किया जायेगा। 

अधिक जानकारी के लिए एनटीए (NTA) की हेल्पलाइन से ले मदद 

एनटीए (NTA) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की परीक्षा की सूची तैयारी कर ली गयी है, और साथ ही सभी अभ्यर्थियों यह आग्रह किया है की अपना सही परीक्षा केंद्र, जन्मतिथि, परीक्षा का माध्यम, नाम आदि सभी कुछ अच्छे से जांच लें। यदि कोई दिक्क्त परेशानी हो तो एनटीए (NTA) की हेल्पलाइन ईमेल और फ़ोन करके मदद ले सकते हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र बाद सभी अभ्यर्थी बाद में डाउनलोड कर सकेंगे। 

यह जानकारी भी जरूरी 

जानकारी के मुताबिक नीट (NEET) 2023 की परीक्षाओं के लिए 20.8 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सभी अभ्यर्थी नीट 2023 की परीक्षा को जून में स्थगित करने की मांग की है। यही नहीं मेरिट सूचि में उम्र और आवेदन संख्या की मानदंड को हटाने को कहा।  First Updated : Monday, 01 May 2023