NEST Result 2023: जो उम्मीदवार नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2023 में शामिल रहे हैं, उनके लिए बेहद ही जरूरी सूचना है. आपको बता दें कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार 10 जुलाई 2023 को जारी कर दिया जायेगा. उन सभी कैंडिडेट्स को सलह दी जारी है कि जो भी इस परीक्षा में शामिल रहे हैं, वह रिजल्ट आने के बाद बताई गयी इसकी आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. NEST स्कोरकार्ड (NEST Scorecard) 2023 को कैंडिडेट्स इसकी लॉगिन आईडी विंडों पर जाकर लॉगिन आईडी और इसके पासवर्ड (Login ID and its Password) का इस्तेमाल कर एक्सेस कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग टेस्ट, (NEST) का परीक्षा परिणाम सोमवार 10 जुलाई 2023 को दोपहर करीब 12 बजे जारी कर दिया जायेगा. बता दें NEST द्वारा यह परीक्षा 24 जून 2023 को आयोजित की गयी थी. जबकि इसकी आंसर शीट 28 जून 2023 को जारी कर दी गयी थी. वहीं चुनौती विंडो (challenge window) को भी 30 जून 2023 को भी बंद कर दिया गया था.
* सबसे पहल शामिल उम्मीदवार इसकी बताई गयी आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाएं .
* इसके बाद होम पेज पर NEST 2023 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
* लॉगिन करने के लिए जरूरी विवरण दर्ज करें
* यह प्रोसेस करने के बाद उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे
* कैंडिडेट्स को सलह दी जाती है कि वह अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर एक हार्डकॉपी अपने पास सहेज कर रखें First Updated : Sunday, 09 July 2023