जारी हुआ NTA का परीक्षा शेड्यूल, JEE Mains 24 जनवरी से, ये हैं NEET/CUET की तारीखें

NTA JEE Mains, NEET, CUET, UGC NET Exam 2024 Date Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से साल 2024 में आयोजित होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं की डेट घोषित हो गई है. इस परीक्षा में....

NTA JEE Mains, NEET, CUET, UGC NET Exam 2024 Date Out: उम्मीदवार जरा ध्यान दें, जेईई मेन एग्जाम सेशन - 1 जनवरी - फरवरी 2024 में आयोजित करवाई जाएगी और सेशन - 2 अप्रैल 2023 में होगा. Neet UG की परीक्षा 2024 की मई में आयोजित की जाएगी.  बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से साल 2024 में आयोजित होने वाली देश की बड़ी परीक्षाओं की डेट घोषित हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं. 

बता दें कि NTA की तरफ से

* 'जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम' मेन ( JEE Main 2024),

* National Eligibility कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) , 

* कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET UG or PG 2024) और अन्य परीक्षाओं की तारीखे जारी कर दी हैं. 

NTA परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक JEE मेन 2024 परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. जिसमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 जो सबसे बड़ी परीक्षाओं में से मानी जाती है वह 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. 

परीक्षा होने के बाद इस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट 3 सप्ताह के अंदर - अंदर जारी कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि जेईई की मुख्य परीक्षा 2024 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें JEE मेन 2024 पहला सत्र - 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरा 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024)5 मई 2024 को पेन व पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा.

NTA Exam 2024 Dates: यह रहीं कुछ जरूरू तारीखें

* JEE Main 2024 सत्र - 24 जनवरी से लेकर 1 फरवरी 

* JEE Main 2024 सत्र - 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2024

* NEET UG 2024 - 5 मई 2024

* CUET UG 2024 - 15 मई से 31 मई 2024

* CUET UG 2024 - 11 मार्च से 28 मार्च 2024

* UGC नेट 2024 June सत्र - 10 से लेकर 21 जून 2024 के बीच 

calender
19 September 2023, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो