UGC NET Answer Key: एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षाओं को डो चरणों में कराया था. पहला चरण 13 से 17 जून और दूसरा चरण 19 से 22 जून तक हुआ था. परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों को आंसर-की आने का इंतज़ार है. हालांकि, एजेंसी ने किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए यूजीसी नेट आंसर-की 2023 को जल्द ही जारी कर सकता है.
आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
एनटीए की ओर से जल्द ही आंसर-की डाउनलोड लिंक को अपने आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर डाल दिया जाएगा. उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा. लॉग-इन करने के बाद आंसर-की देखी जा सकती है. साथ ही यहीं पर दिए गए लिंक से उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं.
एनटीए ने यूजीसी नेट को लेकर उम्मीदवारों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन जारी की है. एजेंसी ने जो नंबर (011-40759000) जारी किया उस पर या फिर जारी ईमेल आइडी ugcnet@nta.ac.in पर मेल करके मदद ले सकते हैं.
उम्मीदवारों की आपत्तियों को भी सुना जाएगा
एजेंसी द्वारा अनौपचारिक आंसर-की जारी किए जाने हैं और साथ ही इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी सुना जाएगा. इन आपत्तियों की समीक्षा एनटीए सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराएगा. इसके बाद एनटीए परीक्षाओं के परिणाम ऐलान करेगा. First Updated : Tuesday, 04 July 2023