Trending Quiz: भारत में ट्रेन के पहिए किस जगह पर बनाए जाते हैं?

Trending Quiz: आज आपके लिए लेकर आए हैं जीके से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम में आपकी मदद कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दुनिया में सबसे ज़्यादा खाने में जैतून के तेल का इस्तेमाल रूस में किया जाता है

General Knowledge Trending Quiz:  पैदाईश से लेकर जीवन के अंत होने तक मनुष्य कुछ ना कुछ सीखता रहता है. सदियों से अपनी सीखने की ललक से ही इंसान ने दुनिया में इतने बदलाव किए हैं. सीखना हमेशा चलता रहता है, और जो ज़रूरी भी है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं जो आपकी जनरल नोलिज को बढ़ाएंगे और भविष्य में आपके काम आएंगे. 

सवाल - भारत के किस शहर में जलमहल है?

जवाब - जलमहल भारत के जयपुर शहर में है.

सवाल - भारत में ट्रेन के पहिए किस जगह पर बनाए जाते हैं? 
जवाब - भारत के बेंगलुरु में ट्रेन के पहिए बनते हैं.

सवाल - कौन सा देश है जिलके लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब - नोर्थ पोल एरिया के लोग बर्फ के घरों में रहते है.

सवाल - लाल अंगूरू दुनिया के किस देश में होता है?
जवाब - लाल अंगूरू जापान में पाया जाता है.

सवाल - कौन सा शहर भारत का मैनचेस्टर है?
जवाब - अहमदाबाद को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है.

सवाल - कौन सा देश है जहां के लोग सबसे ज़्यादा खाने में जैतून के तेल का यूज़ करते हैं?
जवाब - रूस दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जहां पर खाने में जैतून का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

सवाल - कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर चलता है?
जवाब - बिना ज़ख्मी हुए घोंघा ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल - राजस्थान के किस ज़िले में सबसे कम बारिश होती है?
जवाब - जैसलमेर में सबसे कम बारिश होती है.

सवाल - इंग्लिश में जो सबसे ज़्यादा बोला जाता है वो शब्द कौन सा है?
जवाब - इंग्लिश में सबसे ज़्यादा Hello शब्द बोला जाता है.

सवाल - 'साम्राज्यवाद का नाश हो' कहने वाला कौन था?
जवाब - भगत सिंह ने कहा था 'साम्राज्यवाद का नाश हो'.

calender
03 August 2023, 07:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो