General Knowledge Trending Quiz: आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही साथ ही बेहद आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों, लेकिन आपने कभी न कभी तो यह अजब गज़ब सवाल सुने ही होंगे.
सवाल - झीलों की संख्या सबसे ज्यादा किस देश में हैं?
जवाब - फिनलैंड में सबसे ज्यादा झीलें हैं.
सवाल - दुनिया में कहां पर एक साल तक बारिश होती है?
जवाब - भारत के मेघालय के मासिनराम में सबसे ज्यादा नमी वाली जगह के रुप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
सवाल - भारत के किस राज्य में सबसे लंबी सड़क है?
जवाब - भारत के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लंबी सड़क है?
सवाल - चांद पर पहुंचने में कितना वक्त लगता है?
जवाब - नासा का सबसे तेज मिशन अपोलो 8 था, जिसे चांद के कक्ष में पहुंचने में 69 घंटे और 8 मिनट लगे थे.
सवाल - शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो पैदाईश के बाद आता है और मौत से पहले चला भी जाता है?
जवाब - इंसान के शरीर में दांत ऐसा हिस्सा हैं जो पैदाईश के समय नहीं होता है और बुढ़ापे में भी नहीं होता है, इसलिए दांत को माना जाता है कि ये पैदाईश के समय नहीं होता और ना ही मरने के समय होता है.
सवाल - कौन सा ऐसा सागर है जिसमें एक भी मछली नहीं है?
जवाब - मृत सागर में एक भी मछली नहीं है, क्योंकि इसका पानी दूसरे समुद्रों से 6–7 गुना खारा होता है. जिसकी वजह से इसमें कोई भी जीव नहीं रह सकता है.
सवाल - किस सब्जी में ज़हर होता है?
जवाब - रूबर्ब की पत्तियों में ज़हर पाया जाता है.
First Updated : Tuesday, 08 August 2023