RAS -Pre 2023: मॉडल आंसर - की पर आपत्ति दर्ज कराने की आज लास्ट डेट, जानें पूरा प्रोसेस

RAS -Pre 2023: जो छात्र आपत्ति दर्ज कराने के इच्छुक हैं उन्हें आपत्तियां आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपल्ब्ध मॉडल Question paper पत्र को क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होगी.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

RAS -Pre 2023: 'राजस्थान लोक सेवा आयोग' की तरफ से रविवार को आयोजित किए गए आरएएस (RAS -Pre 2023) परीक्षा के मॉडल आंसर पर अपनी आपत्ती दर्ज कराने के लिए आज यानी 4 अक्टूबर लास्ट डेट है. बता दें कि रविवार देर रात को वेबसाइट पर आंसर -की जारी कर दी गई है. जिसमें तय शुल्क से लेकर 2 से 4 अक्टूबर 2023 को रात 12 बजे तक आपत्ति की मांग की है.

यह भी जानें - 

* जानकारी के लिए बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा में उम्मीदवारों की 65.71% उपस्थिति दर्ज कराई गई थी.

* इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 लाख 96 हजार 969 उम्मीदवारों ने आवेदन किया.

* परीक्षा में कुल 4 लाख 957 उम्मीदवारों कि उपस्तिथि रही, और 2 लाख 39 हजार 12 Absent रहे. 

जो छात्र आपत्ति दर्ज कराने के इच्छुक हैं उन्हें आपत्तियां आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपल्ब्ध मॉडल Question paper पत्र को क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होगी.  स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों को प्रमाण सहित ऑनलाइन माध्यम से दाखिल करें. बता दें कि परीक्षा से जुड़ी अगर अन्य कोई व्यक्ति आपत्ति को दर्ज करवाता है तो उन पर विचार नहीं किया जाएगा. 

जानें, आपत्ति दर्ज करवाने और शुल्क प्रक्रिया - 

* इसमें आपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए आयोग की तरफ से तय की गए शुल्क का भुगतान करना होगा जो 100 रुपये निर्धारित किया गया है.

* इसके लिए उम्मीदवार को SSO पोर्टल पर Login  कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए (क्वेश्चन आब्जेक्शन) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा, और प्रश्नों पर आपत्तियों को दर्ज करना होगा.

* यह प्रोसेस ऑनलाइन माध्याम से स्वीकारा जाएगा. अन्य माध्यम से दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकारा नहीं जाएगा. 

* ध्यान रहे आपत्तियां केवल एक वार ही ली जाएंगी. 

* इस संबंध में यदि किसी उम्मीदवार को कोई कठनाई होती है तो आप [email protected] पर ई-मेल के माध्य से या फोन नंबर - 93523236257340557555  से संपर्क कर सकते हैं.

calender
04 October 2023, 10:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो