Rajasthan Pre D.El.Ed 2023: कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, कितना देना होगा शुल्क, कैसे करें अप्लाई?

Rajasthan Pre D.El.Ed 2023 Registration: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन10 जुलाई से शुरू होंगे. इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • panjiyakpredeled.in. वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई.

Rajasthan Pre D.El.Ed 2023 Registration 2023: राजस्थान एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2023 से शुरू किए जाएंगे. ऐसे लोग जो इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वह कैंडिडेट्स एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. 

कहाँ करें अप्लाई? 

कैंडिडेट्स  panjiyakpredeled.in. वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कल ये रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया जाएगा.  राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 मे केवल ऑनलाइन हुई अप्लाई कर सकते हैं. किसी और माध्यम से किए गये रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होंगे. 

आवेदन की लास्ट डेट

ऑफिशियली दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए 30 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.  साथ ही फीस जमा करने की भी आखिरी तारीख 30 जुलाई ही है. इस डेट के पहले फॉर्म भी भर दें और फीस भी जमा कर दें.

कैसे करें अप्लाई? 

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जहां होमपेज पर Rajasthan Pre D.El.Ed Examination 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा उस पर खुद को रजिस्टर करें.  इसमें अपने लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें. ऐसा करने के बाद जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन भरें और फीस का पेमेंट कर दें. अब फॉर्म सबमिट कर दें और पेज डाउनलोड कर लें. 

कितना देना होगा शुल्क?

एक पेपर के लिए फीस 450 रुपये है और दो पेपरों के लिए शुल्क 500 रुपये है. फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी भी दूसरे ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है. सारी जानकारियाँ आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगी. 


 

calender
09 July 2023, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो