SSC MTS Tier 1 Result 2022-23 Out: एसएससी MTS की भर्ती में शामिल उम्मीदवार PET/PST के लिए रोल नंबर दर्ज कर ऐसे करें रिजल्ट चेक
SSC MTS Tier 1 Result 2022-23 Out: यह परीक्षा परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. जिसमें कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा जो उम्मीदवार रोल नंबर लिस्ट में शामिल रहेंगे वही PET/PST के लिए क्वालीफाई मानें जाएंगे.
SSC MTS Tier 1 Result 2022-23 Out: एसएससी MTS की भर्ती के लिए इच्छुक वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इसमें भाग लिया है उनके लिए बेहद ही अहम सूचना है. स्टाफ स्लेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से एमटीएस ( MTS)और हवलदार भर्ती 2022 टियर- 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. जिसको परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि यह परीक्षा परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है. जिसमें कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा जो उम्मीदवार रोल नंबर लिस्ट में शामिल रहेंगे वही PET/PST के लिए क्वालीफाई मानें जाएंगे.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे चेक करें रोल नंबर -
* SSC, MTS भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेवसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
* इसके बाद आपको एसएससी, MTS को होमपेज पर ''Result'' का लिंक नजर आएगा.
* फिर इसके बाद आपको - Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination 2022, नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
* जिसके बाद एक PDF ओपन हो जाएगी, जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
* यहां आप अपना रोल नंबर दर्ज किजिए और सर्च करें, जिन - जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा वहीं उम्मीदवार PET/PST के लिए क्वालीफाई होंगे.