SSC Stenographer Exam 2023: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड- सी और डी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग में किए यह बदलाव, जानें

SSC Stenographer Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ''स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी और डी'' 1,114 के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2023 तक के बीच स्वीकारे गए थे.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

SSC Stenographer Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी और डी (Stenographer Grade – C and D) की परीक्षा 2023 में बहुत बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव निगेटिव मार्किंग के नियमों को लेकर है. जिसके अनुसार परीक्षा में अब हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक लिए जाएंगे. 

इस बारें में जानकारी देते हुए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक ''स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी'' 2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. अब ऐसे में जो उम्मीदवार यह परीक्षा देने जा रहें हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह कंप्यूटर आधारित की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें. साथ ही साथ डायरेक्ट लिंक पर जाकर आधिकारिक सूचना को भी अच्छे से जांच लें. 

इस तारीख से स्वीकारे गए थे एप्लीकेशन फॉर्म

जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ''स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी और डी'' (Stenographer Grade – C and D) 1,114 के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2023 तक के बीच स्वीकारे गए थे. जिसके साथ ही इसके लिए आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए 23 अगस्त 2023 इसकी अंतिम तिथि रखी गई थी. इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन पत्र के करेक्शन के लिए 24 और 25 अगस्त 2023 की डेट निर्धारित की गई थी. जिसमें उम्मीवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करना था.  


 

calender
30 August 2023, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो