Story Of Human Origin: जानिए क्या एक-दूसरे को मारकर खा जाते थे इंसान के पूर्वज

Story Of Human Origin: साइंनटिफिक जनरल में पब्लिक रिपोर्ट के मुताबिक कैनिया में मिली 1.45 मिलियन साल पुराने इंसानी पूर्वज की हड्डी से कई खुलासे हुए हैं

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Story Of Human Origin: क्या आपने कभी यह सोचा है कि इंसान पहले नरभक्षी थे? क्या वह एक - दूसरे को मारकर खाते थे?  ''नरभक्षी'' (cannibals) का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में तरह - तरह के विचार आने लगते हैं. यहीं नहीं आज के समय में भी ऐसी सई घटनाएं सुनने को मिल जाती हैं जहां इंसान ही इंसान को मारकर खा जाता है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि नरभक्षण मानव सभ्यता का पुराना इतिहास रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि ''वैज्ञानिकों ने दावा किया'' (Scientists claimed) है. 

दरअसल, वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि मानव सभ्यता के इतिहास में संभवत नरभक्षण का सबसे पुराना सबूत क्या हो सकता है, उनका कहना है कि हाल ही में ऐसे प्रमाण मिले हैं जो बताते है कि इंसान के पूर्वज नरभक्षी रहे होगें. यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंसान के पूर्वज जिंदा रहने के लिए एक - दूसरे को खा गए होगें. साइंनटिफिक जनरल में पब्लिक रिपोर्ट के मुताबिक कैनिया में मिली 1.45 मिलियन साल पुराने इंसानी पूर्वज की हड्डी से कई खुलासे हुए हैं. बता दें कि कई साल पुरानी मिली इस पैर की हड्डी में 9 जगहों पर कटने के निशान मिले हैं, जो इस बात का इशारा करते हैं कि मौत से पहले इंसानों के हालात सामान्य नहीं थे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो