UK Universities To Use AI: स्टूडेंट खुलकर करेंगे AI का इस्तेमाल, जानिए कौन सी यूनिवर्सिटीज़ का नाम है शामिल.....

UK Universities To Use AI: एक तरफ बहुत से स्कूल-कॉलेज में एआई चर्चा का विषय बना हुआ है. एआई को बैन करने की मांग की जा रही है, वहीँ दूसरी तरफ कुछ यूनिवर्सिटीज़ में एआई के इस्तेमाल करने पर मोहर लगा दी है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • लिस्ट में शामिल हैं ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, ब्रिस्टल जैसी यूनिवर्सिटीज़

Universities To Use AI: कुछ समय पहले तक यूके की यूनिवर्सिटीज ने एआई और चैट जीपीटी के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी. उनका ये मानना था कि एआई स्टूडेंट्स के लिए ठीक नहीं है. पढ़ाई में एआई के इस्तेमाल पर सबके अपने अपने विचार हैं. यूके की बहुत सी यूनिवर्सिटीज ने स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए एआई के इस्तेमाल पर मोहर लगा दी है. उन्होंने एक समझौता किया है जिसके तहत एआई का एथिकल इस्तेमाल किया जा सकेगा.

कौन कौन सी यूनिवर्सिटीज़ हैं शामिल 

जिन यूनिवर्सिटीज़ ने एआई के इस्तेमाल को लेकर नियम जारी किए हैं उनमें ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, ब्रिस्टल, डरहम, मैनचस्टर, के नाम शामिल हैं. इनका कहना है कि कोर्स को इस प्रकार डिजाइन किया जायेगा जिससे स्टूडेंट्स को मदद मिल सके और वे एआई का सही से इस्तमाल करना सीखें. इसमें कुछ ऐसे टूल होंगे जो पढ़ाई में काम आएंगे.

गाइडलाइंस में क्या कहा गया

जारी की गयी गाइडलाइंस में साफ़ तौर पर कहा गया है कि एआई का इस्तेमाल सही तरीके से होना चाहिए. स्टाफ, टीचर्स और स्टूडेंट्स सभी इसका इस्तेमाल करें लेकिन बस इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी गलत काम नहीं होना चाहिए. इंफॉर्मशन का गलत प्रयोग नहीं होना चाहिए. इसके लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. कोर्स भी इसी के आधार पर डिजाईन किये जाएंगे.

कुछ दिन पहले तक एआई था बैन

यूके की यूनिवर्सिटीज ने कुछ दिन पहले तक एआई और चैट जीपीटी के इस्तेमाल सही नहीं बताया था. इसको लेकर कहा गया था कि इससे स्टूडेंट्स चीटिंग करते हैं और काम को आसान कर लेते हैं. मार्च 2023 में बहुत सी यूनिवर्सिटीज ने एआई को पूरी तरह बैन कर दिया था. अब वही यूनिवर्सिटीख रही हैं कि एआई के फायदे स्टूडेंट्स को मिलने चाहिए. 

calender
11 July 2023, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो