Important GK Quiz Today Current Affairs: दुनिया भर में जनरल नॉलेज कॉमन सब्जेक्ट होता है. इसमें कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिनके बारे में हमें जानना बहुत ज़रुरी होता है. किसी की प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज के सवाल ही पूछे जाते हैं. आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आये हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.
सवाल - भारत में किस देश के कॉन्स्टिट्यूशन से उपराष्ट्रपति के पद का कॉन्सेप्ट लिया गया है?
जवाब - अमेरिका के कॉन्स्टिट्यूशन से लिया गया है.
सवाल - हार्ड करेंसी क्या होती है?
जवाब - जिस करेंसी की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.
सवाल - चंद्रमा सबसे ज्यादा किस ग्रह के पास हैं?
जवाब - चंद्रमा शनि ग्रह के पास सबसे ज्यादा हैं.
सवाल - नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब - 1901 में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत हुई. यह पुरस्कार स्वीडन देता है.
सवाल - आपके पास ऐसा क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही ऊपर उठ जाती है?
सवाल - आपकी आखों की पलकें सोते ही नीचे गिर जाती है और हमारे उठते ही ऊपर उठ जाती है .
सवाल - ऐसी कौन सी चीज़ है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, वो उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब - हमारी उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही वक्त के साथ कम भी होती जाती है.
सवाल - कौन सी चीज़ लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?
जवाब - बाल लड़कियों के बड़े होते हैं और लड़कों के छोटे होते हैं.
सवाल - एक इंसान अपने जीवन में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है?
जवाब - एक इंसान अपने जीवन में सबसे ज्यादा बार अपना नाम सुनता है.
सवाल - जिसके पंख नहीं होते लेकिन वो फिर भी उड़ सकती है?
जवाब - पतंग है बिना पंख के भी उड सकती है.
First Updated : Sunday, 13 August 2023