IIT Campus: देश से बाहर खुलने जा रहा पहला IIT कैम्पस, जानिए कौन से देश को चुना गया....

First IIT Campus Outside India: देश के बाहर अब पहला आईआईटी कैम्पस खुलेगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच एमओयू मतलब सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • दोनों देशों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए.

First IIT Campus Outside India: जंजीबार-तंजानिया में पहला आईआईटी कैम्पस खोलने का फ़ैसला लिया गया है. यह देश के बाहर खुलने वाला पहला आईआईटी कैम्पस होगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में इस बात की सिफारिश की गई थी जिसमें कहा गया था कि आईआईटी जैसे संस्थान देश से बाहर भी बनाए जाने चाहिए. 

साइन हुआ एग्रीमेंट 

मीडिया एजेंसी के मुताबिक, इंडिया और तंजानिया के बीच आईआईटी कैम्पस खोलने को लेकर एग्रीमेंट साइन हो गया है. इंडिया के एक्सर्टनल अफेयर्स मिनिस्टर एस जयशंकर और जंजीबार के प्रेसिडेंट  डॉ. हुसैन अली मिविन्यी इस मौके पर मौजूद थे. पांच जुलाई 2023 को यह एग्रीमेंट साइन किया गया. 

जयशंकर ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस ख़ास मौके पर ट्वीट किया. जिसमे लिखा कि 'आईआईटी मद्रास का जंजीबार परिसर स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने का साक्षी बना. इस अवसर पर राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी, दूसरे मंत्रियों की उपस्थिति के लिए आभार भी व्यक्त किया.

इस सहमति पत्र पर तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त विनय श्रीकांत प्रधान, आईआईटी मद्रास के डीन प्रो. रघुनाथन रंगास्वामी और तंजानिया के शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय में कार्यकारी प्रधान सचिव खालिद मसूद वजीर ने साइन किए. योजना के मुताबिक, अक्टूबर 2023 तक यहां प्रोग्राम लांच किया जायेगा.

calender
06 July 2023, 05:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो