BPSC TRE 3.0 Result: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. वैकेंसी संशोधित रोस्टर के मुताबिक, अब 84 हजार 581 पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे पहले 87 हजार 774 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

BPSC TRE 3.0 Result: परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. 

अपना स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

सबसे पहले तो रिजल्ट जानने के लिए आपके पास एडमिट कार्ड होना चाहिए. जिसमें आपको रोल नंबर, जन्म तिथि और सत्यापन कोड का इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड होने के बाद आपको पीडीएफ में चयनित उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंक और अन्य विवरण दिखाई देंगे. 

रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं. इसके बाद अपने विषय का चयान करते हुए रिजल्ट लिंक पर जाएं. यहां से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली पीडीएफ खुल जाएगी. इसके बाद आप फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस तरह खोजें अपना परिणाम 

ऑफिशियल वेबसाइट से पीडिएफ डाउनलोड करने के बाद आप CTRL + F कमांड का इस्तेमाल करते हुए अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर सकते हैं. आपको यहां पर अपना स्कोरकार्ड देखने को मिल जाएगा. 

इन पदों पर भरी जाएगी वैकेंसी 

आपको बता दें कि वैकेंसी संशोधित रोस्टर के मुताबिक, इस भर्ती के जरिए 84 हजार 581 पदों पर चयन होगा. जिसके लिए पहले 87774 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. बताते चलें कि क्लास 1 से लेकर 5 के 25,505 पदों पर और क्लास 6 से लेकर 8 तक 19 हजार पदों का परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं, आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कई तरह के विषयों के लिए BPSC TRE उत्तर कुंजी 2024 (तीसरे चरण की परीक्षा) जारी कर दी है. 
 

calender
15 November 2024, 05:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो