Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. जिसमें 108 देशों और रीजन के 1,904 यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
* पहले नंबर पर जिस ने बाजी मारी है वह है यूनिवर्सिटी है - लंदन की 'ऑक्शफोर्ड यूनिवर्सिटी' ('Oxford University')
* दूसरे नंबर पर जिसने जगह बनाई है - यूनाइटेड स्टेट की 'हार्वर्ड यूनिवर्सिटी' ('Harvard University')
* तीसरे नंबर पर जिसने जगह बनाई वह है - यूनाइटेड किंडगम की 'यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज' ('University of Cambridge')
वहीं अगर बात करें भारत की तो इस बार भारत की करीब 91 यूनिवर्सिटी को टीएचई (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में जगह मिली है. खास बात यह है कि आईआईएस (IIS) बेंगलोर ने साल 2017 के बाद से पहली बार टॉप 250 यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बनाई है.
* 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ' में टॉप 501 से 600 के बीच की जिस यूनिवर्सिटी ने नंबर - 1 की जगह हांसिल की है वह है - दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी. बता दें कि दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी को NIRF 2022 रैंकिंग में 20वां और समग्र श्रेणी के तहत 22वां स्थान हांसिल किया है.
* टीएचई (THE) रैंकिंग में दूसरे स्थान जो लिया है वह है नई दिल्ली में स्थित यूनिवर्सिटी 'जामिया मिलिया इस्लामिया'
* तीसरे स्थान पर - वर्धा की महात्मा गांधी विश्वविद्यालय.
* चौथे पर है - शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट साइंस.
टीएचआई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 601 से 800 के बीच जिस - जिस यूनिवर्सिटी ने अपना नाम शामिल किया है वह है -
* अलगप्पा विश्वविद्यालय
* अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
* भारथिअर विश्वविद्यालय
* बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
* आईआईटी गुवाहाटी
* आईआईटी-आईएसएम धनबाद
* आईआईआईटी हैदराबाद
* आईआईटी पटना
* जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
* जामिया हमदर्द
* आईआईटी विश्वविद्यालय
* मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
* मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
* एनआईटी राउरकेला
* एनआईटी सिलचर
* पंजाब यूनिवर्सिटी
* सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
* थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और
* वीआईटी यूनिवर्सिटी शामिल है. First Updated : Friday, 29 September 2023