MAH CET BDesign Counselling 2023 के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, जानिए आवेदन का आसान तरीका

 MAH CET BDes counselling 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ( MAH CET) की तरफ से जरूरी सूचना है BDesign प्रोग्राम में एडमिशन......

हाइलाइट

  • रजिस्ट्रेशन जल्द करवा लें, अन्यथा इसके बाद एडमिशन के लिए आपका आवेदन स्वीकारा नहीं जायेगा. 

 MAH CET BDes counselling 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ( MAH CET) की तरफ से जरूरी सूचना है. BDesign प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कांउसिलिंग प्रक्रिया की आज अंतिम तिथि है. इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन जल्द करवा लें, अन्यथा इसके बाद एडमिशन के लिए आपका आवेदन स्वीकारा नहीं जायेगा. 

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक कांउसिलिंग के लिए अपना आवेदन नहीं किया है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट bdesigncap2023.mahacet.org पर जाकर जल्दी करवा लें. 

इन चीज़ों की पड़ेगी आवश्यकता - 

* आधिकारिक रूप से जारी हुए नोटिफेकशन के अनुसार कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए इन जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें - SSC की मार्कशीट, HSC की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज के फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन की गयी प्रति और जाती प्रमाण पत्र (अगर यह लागू हो तो) इसके समेत अन्य जरूरी दस्तावेज. 

अपना आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो - 

* सबसे पहले कैंडिडेट्स बताई गयी इसकी आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाएं . 

* होम पेज पर जाएं और न्यू पेज को ओपन करें . 

* स्क्रीन पर कुछ प्रश्न के उत्तर दिए जायेंगे जैसे - 'MAH-B.Design-CET 2023' यदि हाँ तो पंजीकरण संख्या और अपना रोल नंबर दर्ज करें . 

* इसके बाद सेव करें और आगे जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें . 

* इसके बाद यह जरूरी विवरणों को सबमिट करें जैसे - नाम , लिंग, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी  . 

* अब जनरेट किये गए पासवर्ड की पुष्टि करें . 

* अब CA पोर्टल पर लॉगिन कीजिए  . 

* CA पंजीकरण की प्रक्रिया को कम्पलीट करने के लिए अपने  पूरे दस्तवेज अपलोड कीजिये प्रोसेस पूरा होने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास जरूर रखें . 

calender
11 July 2023, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो