U.P. Board of Madarsa 2023: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, इन छात्रों ने किया टॉप
U.P. Board of Madarsa 2023: यूपी मदरसा बोर्ड टॉपर 2023 की परिणामों की घोषणा के साथ- साथ इस बार की परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं के नामों को भी घोषणा की गई है...
U.P. Board of Madarsa 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसा बोर्ड 2023 का परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी हैं.
मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 55 हजार से अधिक छात्राएं पास हुई हैं. जबकि छात्र 54 हजार से अधिक परीक्षा में पास पास हुए हैं. 1 लाख 69 हजार से अधिक परीक्षार्थियों में से कुल 1 लाख 9 हजार 527 छात्र व छात्रा पास हुए हैं. वहीं मंत्री धर्मपाल सिंह ने पास हुए सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
मुंशी मौलवी (सैकेंडरी अरबी/ फारसी) परीक्षा में भदोही मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाजिल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. सीतारपुर के मदरसा जामिया जिकरा के मोहम्मद मुईन दि्तीय, सीतापुर के ही खैराबाद के मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी के मोहम्मद इरफान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.