UKPSC ने निकाली 91 पदों पर भर्ती, सिलेक्शन के बाद 1 लाख तक की मिलेगी सैलरी, आज ही करें आवेदन

जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

calender

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर ग्रेड - 2 की भर्ती निकाली है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी को परीक्षा केंद्रों के रूप में चुना गया है.  

जानें कैटेगरी वाइस वैकेंसी की डिटेल्स - 

* सामान्य -  44 पद

* EWS - 7 पद

* अन्य पिछड़ा वर्ग -  8 पद

* अनुसूचित जाति -  30 पद

* अनुसूचित जनजाति -  2 पद

* टोटल पदों की संख्या -  91 पद

जानें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -

* भर्ती  के लिए उम्मीदवार को किसी भी भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (BVSC & AH)में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.

आयु सीमा - 

*  भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क - 

* अनारक्षित/ OBC/ EWS - 172 रुपये

* SC/ST - 82 रुपये

* PWD - 22.30 रुपये

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस -

* लिखित परीक्षा

* इंटरव्यू

सैलरी -

* सिलेक्शन प्रोसेस के बाद 56100 से 177500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. First Updated : Monday, 16 October 2023