UP Board Admission 2023: कक्षा 9वीं - 11वीं तक के लिए UP बोर्ड ने बढ़ाई अग्रिम पंजीकरण की आखिरी तारीख

UP Board Admission 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के सभी छात्र - छात्राओं के लिए अंग्रिम पंजीकरण (advance registration) की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है.

UP Board Admission 2023: यूपी बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के सभी छात्र - छात्राओं के लिए अंग्रिम पंजीकरण (advance registration) की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. जिसके अनुसार स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के अंग्रिम पंजीकरण (advance registration) 10 सितंबर 2023 तक स्वीकार कर लिए जाएंगे.

इस बारे में बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स इसकी जानकारी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

हाईस्कूल, इंटर परीक्षा फॉर्म और शुल्क के बारे में जरुरी जानकारी- 

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटर के रेगूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए लेट शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है और साथ ही परीक्षा शुल्क चालान के जरिए कोषागार (Treasury) में जमा करने की आखिरी तारीख भी 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 10 सितंबर 2023 कर दी है. 

इसके अलावा सभी छात्र - छात्राएं लेट फीस और परीक्षा शुल्क की जानकारी और अपने शैक्षणिक विवरण (academic details) आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से अपलोड कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि भी 10 सितंबर 2023 रात 12 बजे तक रहेगी. 

इसके बाद स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जमा की गई डिटेल्स जैसे- नाम , माता/ पिता का नाम, जन्म की तिथि, विषय , फोटो आदि...  प्रधान की ओर से क्रोसचेक की जाएंगी. जिसके लिए 11 से 13 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है. इसके बाद दोबारा से भी इन सभी डिटेल्स को क्रोसचेक किया जाएगा जिसके लिए 14 से 20 सितंबर 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है.
 

calender
26 August 2023, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो