UP Police Bharti 2023:52 हजार UP पुलिस कांस्टेबल समेत SI के इतने पदों पर निकली भर्ती
UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल की 52 हज़ार पदों पर भर्तियां निकाली गयीं हैं, जिसके साथ - साथ SI के खाली पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.
हाइलाइट
- 927 कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोग्रामर, 545 लिपिक संवर्ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है
UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल की 52 हज़ार पदों पर भर्तियां निकाली गयीं हैं, जिसके साथ - साथ SI के खाली पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. बहुत ही जल्द इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा . इस बीच यूपी पुलिस ने आने वाली भर्ती से जुड़ी एक बेहद ही अहम जानकरी जारी की है .
इन पदों पर निकलेगी भर्तियां
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकरी दी है कि आने वाले दिनों में यूपी पुलिस में 2469 पदों पर SI और समकक्ष पदों, 52699 यूपी कांस्टेबल 2430 पर रेडियो संवर्ग , 927 कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोग्रामर, 545 लिपिक संवर्ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है. इसके आगे ट्वीट कर कहा - यूपी में कारगार और प्रशासनिक सुधार के तर्गत जेल वार्डर के 2833 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं.
Creating a level playing field:
— UP POLICE (@Uppolice) July 6, 2023
The UP Police Recruitment & Promotion Board has recruited 1,54,211 candidates in the last 6 yrs for various posts.
By upholding fairness & professionalism,it has ensured that the best individuals can serve & protect the state.#FairnessMatters pic.twitter.com/Jw4bwTkMJB
सीमा आयु में दी जाएगी छूट
यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती के अलावा पुलिस ने ट्विट कर पिछले सालों में हुए प्रमोशन्स की भी जानकारी दी है. लिखा कि - शासन ने साल 2017 से लेकर 2023 तक 1,29,011 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत दी है. ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जी जान से लगे रहें क्योंकि बहुत ही जल्द यूपी कांस्टेबल की कई पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं. वहीं इसके अलावा जो इच्छुक उम्मीदवार भर्ती आवेदन के लिए आयु सीमा में छूट की मांग कर रहें हैं उन्हें 2 से 3 साल की छूट दी जाएगी.