UPSC Recruitment: UPSC ने निकाली 'असिस्टेंट प्रोफेसर' पर बंपर भर्ती, 25 रुपये है फीस, आज ही करें आवेदन
UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की तरफ से 'असिस्टेंट प्रोफेसर' समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI , रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्याम से Online कर सकते सकेंगे.
UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की तरफ से 'असिस्टेंट प्रोफेसर' समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं. जहां आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर , 2023 से शुरू की जाएगी.
इन पदों पर निकली भर्ती -
* असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director) - 2 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) - 12 पद
* असिस्टेंट आर्किटेक्ट (assistant architect) - 1 पद
* ड्रिलर-इन-चार्ज (driller-in-charge) - 6 पद
* इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर-कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल (Engineer and Ship Surveyor-cum Deputy Director General)- 3 पद
* शिप सर्वेयर- कम- डिप्टी डायरेक्टर जनरल (Ship Surveyor-cum-Deputy Director General) - 1 पद
जाने क्या रहेगी फीस -
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस अलग - अलग कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है -
* महिला , SC/ST और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस में छूट.
* GEN/OBC अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए - 25 रुपये शुल्क
जानें कैसे होगा शुल्क भुगतान -
* उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI , रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्याम से Online कर सकते सकेंगे. साथ ही SBI की किसी भी शाखा से नकद के रूप में शुल्क भुगतान कर सकते है.
जानें सिलेक्शन प्रोसेस -
* लिखित परीक्षा
* इंटरव्यू
क्या मिलेगी सैलरी -
* इस भर्ती में सिलेक्शन हो जाने के बाद उम्मीदवार को उनके पद के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा. जिसमें सैलरी 67700 - 2,08700 रुपए प्रतिमाह मिलेगी.