​UPSC Vacancy 2023: नौकरी तलाश करने वालों की बल्ले - बल्ले, ​UPSC ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां

​UPSC Vacancy 2023: संघ लोक सेवा आयोग (​UPSC) ने सरकारी नौकरी में कई बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसकी अंतिम तिथि भी नज़दीक आने वाली है। बाकि की जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें -

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो वह 25 रुपए रखा गया है।

​UPSC Vacancy 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक युवाओं के लिए बेहद ही जरूरी सूचना है। संघ लोक सेवा आयोग (​UPSC) की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जिसकी अंतिम तिथि भी करीब - करीब आ रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स जल्दी से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर लें। आवेदन की लास्ट डेट 29 जून 2023 है और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 30 जून 2023 तक निकलवा सकते हैं। 29 जून के बाद आपके आवेदन को स्वीकारा नहीं जायेगा। 

इन पदों पर निकाली है UPSC ने भर्ती 

* विशेषज्ञ ग्रेड III पैथोलॉजी (pathology): 15 पद

* स्पेशलिस्ट ग्रेड III 'माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी' (microbiology or bacteriology): 26 पद
* Assistant Professor and Lecturer (होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका): 8 पद
* assistant professor और लेक्चरर (चिकित्सा का अभ्यास): 7 पद
* assistant professor और व्याख्याता 'सामुदायिक चिकित्सा' (community medicine): 4 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (रिपर्टरी): 8 पद
* Assistant Professor and Lecturer (पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी): 4 पद
* assistant professor और लेक्चरर (सर्जरी): 4 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर और  लेक्चरर 'ऑर्गन ऑफ मेडिसिन' (organ of medicine): 9 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर औरलेक्चरर (फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी): 4 पद
* assistant professor और लेक्चरर (होम्योपैथिक फार्मेसी): 5 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (एनाटॉमी): 6 पद
* खान वरिष्ठ सहायक नियंत्रक: 2 पद
* असिस्टेंट सर्जन और मेडिकल ऑफिसर: 2 पद
* असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर 'स्त्री रोग एवं प्रसूति'(gynecology and obstetrics): 4 पद
* Assistant Professor and Lecturer (बायोकेमिस्ट्री सहित फिजियोलॉजी): 5 पद

इस भर्ती के इच्छुक सभी उम्मीदवार अपने आवेदन करने से पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशनकी पर जाकर अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। जैसे - आयु सीमा, योग्यता आदि। 

आवेदन शुल्क 


सभी इच्छुक उम्मीदवारों को यह सूचना दी जाती है कि इस फॉर्म को भरने के लिए सभी को निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा। जिसको आप बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड आदि से भुगतान कर सकेंगे। इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो वह 25 रुपए रखा गया है। जबकि अन्य जैसे - अनुसूचित जनजाति, PWBD और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान में छूट दी है। 

calender
25 June 2023, 12:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो