UPSSSC ने स्टेनोग्राफर के लिए निकाली 277 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
UPSSSC की तरफ से 'स्टेनोग्राफर के पदों' के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि फीस का भुगतान उम्मीदवार 06 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक कर सकते है और साथ ही साथ आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से 'स्टेनोग्राफर के पदों' के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं. जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
वहीं उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि फीस का भुगतान उम्मीदवार 06 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक कर सकते है और साथ ही साथ आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं.
जानें कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स -
* जनरल (GEN)- 103 पद
* ओबीसी (OBC) - 65 पद
* एससी (SC) - 81 पद
* एसटी (ST)- 08 पद
* ईडब्ल्यूएस (EWS)- 20 पद
* कुल पद - 277 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -
* भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं पास होनी चाहिए जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हो.
* हिंदी टाइपिंग में अधिकतम 80 शब्द प्रति मिनट हों और कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
* जो कैंडिडेट्स यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) के लिए मौजूद हुए और जिनको स्कोरकार्ड जारी हुआ वह उम्मीदवार स्टेनोग्राफर मेन परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा -
* आधिकतम आयु - 40 वर्ष
* न्यूनतम आयु - 18 वर्ष निर्धारित की गई है
जानें आवेदन शुल्क -
* GEN/OBC/EWS/SC/ST/PH (द्विव्यांग) श्रेणी को लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क है.
कितनी मिलेगी सैलरी -
* सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को अलग - अलग पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा जिसमें ग्रेड पे 2800 लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 93200 तक सैलरी होगी.
सिलेक्शन प्रोसेस -
* UP PET 2022 के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
* लिखित परीक्षा
* स्किल टेस्ट
* डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ( दस्तावेजों की जांच )