History Of 1 August: 1 अगस्त को क्या कुछ हुआ था खास, जानिए विस्तार में..

History Of 1 August: आज के दिन ही महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने देश के लोगों के साथ मिलकर एक आंदोलन चलाया था, जिसका नाम असहयोग आंदोलन था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 1883 में ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरू हुई

History Of 1 August:  इतिहास अगस्त महीने की पहली तारीख को बहुत खास माना जाता है. क्योकि इस दिन एक शुरु किया गया था, जिसको शुरुआत गांधी जी ने देश वासियों को साथ मिलकर की थी. 1 अगस्त 1920 में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी. इस आंदोलन के चलते पूरे देश हाहाकार मच गया था. गांधी जी के बुलाने पर पूरे देश के नागरिक इकट्ठा हो गए थे. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई छोड़ दी, देश के मजदूर हड़ताल पर चले गए, अमीरों के घर काम करने वालों ने छोड़ दिया था. देश की ऐसा एकता से ब्रिटिश हुकूमत की नींव डगमगाने लगी.

आज की तारीख भारत के साथ साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान महत्वपूर्ण है. 1 अगस्त को साल 1960 में पकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की गई थी. इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी कराची हुआ करती थी.

साइंस के लिए भी आज की तारीख अहम है. आज ही के दिन 1995 में हब्बल टेलिस्कोप ने शनि के एक और उपग्रह की खोज की थी. आपको बता दें कि इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा मान्यता प्राप्त शनि के कुल 145 चंद्रमा है.

देश-विदेश में 1 अगस्त को क्या हुआ था खास?

1831: नए लंदन ब्रिज को ट्रेफिक के लिए खोला गया.
1883: ग्रेट ब्रिटेन में इनलेंड पोस्टल सर्विस स्टार्ट हुई.
1916: फॉर्मर प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की थी.
1920: इंडियन नेशनलिस्ट लीडर बाल गंगाधर तिलक का निधन इसी दिन हुआ था.
1932: हिंदी फ़िल्म अदाकारा मीना कुमारी की पैदाईश हुई.
1953: क्यूबा के फॉर्मर प्रेसिडेंट फिदेल कास्त्रो को गिरफ्तार किया गया.
1953: देश में सभी एयरलाइंसों का नेशनलाइजेशन किया गया.
1957: इस दिन नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना हुई.
1975: दुर्बा बनर्जी एक कमर्शियल पेसेंजर एयरक्राफ्ट को चलाने वाली दुनिया की पहली वीमेन पायलट बनीं.
2004: श्रीलंका ने क्रिकेट का एशिया कप जीता, जिसमें उसने भारत को हराया था. 
2006: जापान ने दुनिया की पहली अर्थक्वेक अर्ली वार्निंग सर्विस शुरू की.
2007: वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित इंटरनेशनल मेथ ओलम्पियाड में भारतीय दल के छ: खिलाड़ियों ने तीन रजत पदक जीते.


 

calender
02 August 2023, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो