Quiz: किस जानवर की जीभ में ज़हर होता है? यहां है जवाब.....
General Knowledge: स्कूल में सिर्फ सिलेबस से से जुड़ी बातें ही पढ़ाई जाती हैं. लेकिन आज हम आपो बताएंगे ऐसे ट्रिकी सवालों के बारे में जो आपका भविष्य बनाने में मदद कर सकते हैं.
हाइलाइट
- जे. सी. बी. का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.
GK Quiz in HIndi: आजकल सीमित गया से काम नहीं चलता है. स्कूल के सीमित सिलेबस के अलावा भी बच्चों को दुनिया की जानकारी ओना बहुत ज़रुरु होता है. क्योंकि कंपटीटिव एग्जाम या फिर दूसरे इंटरव्यूज को क्लियर करना आसान नहीं होता है. इसलिए हम आपके लिए आज लेकर आये हैं जनरल नॉलेज के कुछ आसान और ज़रूरी सवाल.
जवाब - नेवला पर सांप का जहर असर नहीं करता है.
सवाल - खडे़ होकर पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब - खडे़ होकर पानी पीने से जोड़ो में दर्द होता है.
सवाल - कौन सा जीव सबसे ज्यादा भोजन करता है?
जवाब - ब्ली व्हेल सबसे ज्यादा भोजन करती है.
सवाल - किस जानवर की जीभ में जहर पाया जाता है?
जवाब - भालू की जीभ में जहर पाया जाता है.
सवाल - भारत में सिंचाई का सबसे बड़ा साधन क्या है?
जवाब - भारत में सिंचाई का सबसे बड़ा साधन नहर है.
सवाल - जे. सी. बी. का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब - जे. सी. बी. का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.
सवाल - महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी?
जवाब - महात्मा गांधी को गोली नाथूराम गोडसे ने मारी थी.
सवाल - दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब - दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो गैली ने किया था.
सवाल - इंसान के खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब - इंसान के खून को साफ करने वाला अंग किडनी होती है.