Current Affairs: कौन सा पक्षी है जो हवा में उड़ते हुए पीता है पानी? बताओ तो जानें....
Current Affairs: आज आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आये हैं जो भविष्य में आपके काम आ सकते हैं.
हाइलाइट
- चातक इकलौता ऐसा पक्षी है जो हवा में उड़ते हुए पानी पीता है
General Knowledge Trending Quiz: आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही साथ ही बेहद आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों, लेकिन आपने कभी न कभी तो यह अजब गज़ब सवाल सुने ही होंगे. किसी भी परीक्षा में ऐसे सवालों में आप फंस जाते हैं इसलिए आज आपके लिए लेकर आये हैं कुछ चुनिन्दा सवाल, इनको आप किसी जगह नोट कर सकते हैं.
सवाल - क्या आपको पता है कि भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
सवाल - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी ने किया था?
जवाब - सन् 1919 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था.
सवाल - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब - फिलीपींस में एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.
सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो हवा में उड़ते हुए पानी पीता है?
जवाब - चातक पक्षी हवा में उड़ते हुए पानी पीता है, क्योंकि वो सिर्फ बारिश का ही पानी पीते हैं.
सवाल - आखिर भारत में सबसे ज्यादा ताले कहाँ बनाये जाते हैं?
जवाब - पूरे भारत में सबसे ज्यादा ताले अलीगढ़ में बनाए जाते हैं.
सवाल - किस पक्षी की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब - शुतुरमुर्ग (Ostrich) की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है.