General Knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज के लिए लोज पढ़ते रहना ज़रुरी होता है. आज हम लेकर आए भारत का ऐसा किला जहां पर एक भी युद्ध नहीं हुआ है. इस किले से जुड़े और भी कई दिलचस्प किस्से हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए. इससे जुड़े कई सवाल आपके काम आ सकते हैं. जानिए किले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.
सवाल - भारत का ऐसा कौन सा किला है जिसमें एक भी युद्ध नहीं हुआ?
जवाब - राजस्थान के अलवर फोर्ट में एक भी जंग नहीं हुई है.
सवाल - इल किले का निर्माण किसने और कब कराया?
जवाब - हसन खान मेवाती ने इस किले को 1492 ईस्वी बनवाया था.
सवाल - इस किले में कौन से राजा रहे?
जवाब - 1775 में माहाराव राजा प्रताप सिंह इस किले में रहे.
सवाल - इस किले को कुंवारा किला क्यों कहा जाता है?
जवाब - ''कुंवारा किला'' इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां एक भी जंग नहीं हुई.
सवाल - कौन मुगल शासक इस किले रुके थे?
जवाब - कहा जाता है कि इस किले में मुगल शासक बाबर और जहांगीर भी रुके थे.
सवाल - इस फोर्ट की लंबाई कितनी है?
जवाब - लगभग 5 किलोमीटर में ये किला फैला हुआ है, जो कि पहाड़ पर बना है.
सवाल - अलवर फोर्ट की कितनी चौड़ाई है?
जवाब - पूर्व से पश्चिम में इसकी लंबाई 1.6 किलोमीटर की है. इस फोर्ट में दुश्मनों पर बंदूक से हमला करने के लिए 446 छेद भी बने हैं लोकिन ये अलग बत है कि इसमें एक भी जंग नहीं हुई.
सवाल - अलवर फोर्ट में कितने दरवाजे बने हैं?
जवाब - अलवर फोर्ट में आने जाने के लिए टोटल 6 दरवाजे थे. इन दरवाज़ों को नाम भी दिए गए थे, जो जय पोल, सूरज पोल, लक्ष्मण पोल, चांद पोल, किशन पोल और अंधेरी पोल थे.
First Updated : Thursday, 17 August 2023