Quiz: ऐसी कौन सी मछली है जिसको खाने से इंसान मर जाता है?

GK Question and Answer: जीके से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम मे पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल जो आपका दिमाग घुमा के रख देंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • जीके से जुड़े कुछ ट्रिकी सवाल जो कॉम्पिटेटिव एग्ज़ाम मे पूछे जाते हैं.

General Knowledge: आज के नए ज़माने में नई नई चीजों को जानने की हर किसी को इच्छा रहती है. आज के वक्त में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की जानकारी बेहद जरूरी होती है. एसएससी, बैंकिग, रेलवे या दूसरे कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल बहुत ही ट्रिकी होते हैं .  ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद ही पहले कभी आपने सुना हो. 


सवाल -  कौन सी मछली है जिसे खाने से इंसान मर जाता है?
जवाब -  फुगू मछली खाने से इंसान मर जाता है.

सवाल - भारत में इलायची सबसे ज्यादा किस राज्य मे पैदा होती है?
जवाब - भारत में इलायची का सबसे केरल में पैदा होती है?

सवाल -  मच्छर को सबसे कौन सा रंग सबसे ज्यादा पसंद है?
जवाब -  मच्छर को लाल रंग सबसे ज्यादा पसंद होता है?

सवाल - LPG के सिलेंडर में भारी जाने वाली गैस कौन सी है?
जवाब - LPG के सिलेंडर में  भारी जाने वाली गैस ब्यूटे गैस है.

सवाल - विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब - विटामिन की खोज कासिमिर फंक ने 1912 में की थी. 

सवाल  - सबसे ज्यादा मोबाइल किस देश मे बनते हैं?
जवाब  - चीन में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाए जाते हैं.

सवाल - इंसान की खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब - इंसान की खोपड़ी में 22 हड्डियां होती हैं.

सवाल - मरने के बाद इंसान का दिमाग कब तक ज़िंदा रहता है?
जवाब - मरने के बाद इंसान का दिमाग 10 मिनट तक ज़िंदा रहता है.

सवाल - किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
जवाब - बकरे का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है.

सवाल - खिचड़ी किस बीमारी के लिए खाई जाती है? 
जवाब - खिचड़ी कब्ज में खाई जाती है. 

सवाल - किस जानवर का दूध दवाई बनाने के काम आता है?
जवाब - शेरनी का दूध दवाई बनाने मे काम आता है. 

सवाल - कौन सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज़ होती है?
जवाब - कीवी खाने से आंखों की रोशनी तेज़ होती है.


 

calender
09 July 2023, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो