Important Question: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए जनरल नॉलेज के सवालों को जानना बहुत ज़रूरी होता है. क्योंकि ज़्यादातर कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज के सवालों की भरमार होती है. यह सवाल ऐसे होते हैं जिनकी वजह से आप एग्जाम में सफल होते होते रह जाते हैं. ऐसे ही कुछ चुनिंदा सवालों की एक कड़ी आज आपके लिए लेकर आए हैं. जो किसी भी एग्ज़ाम में कामयाबी दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
सवाल - यूपी का कौन सा ऐसा ज़िला है जिसमें तांबा पाया जाता है?
जवाब - यूपी में ललितपुर नाम का एक ज़िला है जिसमें सोनराई नाम के इलाके में तांबा पाया जाता है.
सवाल - कौन सा मेला है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है?
जवाब - भारत का कुंभ मेला अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है.
सवाल - किस देश का नेशनल फ्रूट केला है?
जवाब - कंबोडिया का नेशनल फ्रूट केला है.
सवाल - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा माना जाता है?
जवाब - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र को माना जाता है.
सवाल - सबसे पहले किस देश ने पानी का जहाज बनाया था?
जवाब - ब्रिटेन में सबसे पहले पानी का जहाज बना था.
सवाल - क्या आपको पता है दुनिया की सबसे पुरानी फसल कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे पुरानी फसल जौ को माना जाता है.
सवाल - भेड़ किस देश में सबसे ज्यादा होती हैं?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा भेड़ पई जाती हैं.
सवाल - भारत का कौन सा ऐसा राज्य है जिसमें सरसों सबसे ज़्यादा पैदा होती है?
जवाब - भारत के राजस्थान में सरसों का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है.
सवाल - भारत में सबसे ज्यादा ठंडी जगह कौन सी है?
जवाब - टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है भारत की सबसे ठंडी जगह है.
सवाल - दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब - दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली का नाम रस्टी स्पॉटीड है.
First Updated : Sunday, 30 July 2023