Lok Sabha Chunav 2024: 'चुनाव से पहले कांग्रेस ने मानी हार' अमेठी सीट छोड़ने पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

राहुल गंधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अमेठी में हार की स्वीकार कर ली है. राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी इसलिए उन्होंने रायबरेली का रुख किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने आज अपने मजबुत गढ़ कहे जानें वाले दो सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी के नाम पर मुहर लग गई है. इन दोनों ही सीट पर सालों से कांग्रेस का प्रतिनिधत्व रहा है. वहीं, रहुल ने अमेठी सीट को छोड़ दिया है. ऐसे में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

स्मृति ईरानी ने दिया बड़ा बयान

राहुल गंधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अमेठी में हार की स्वीकार कर ली है. राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी इसलिए उन्होंने रायबरेली का रुख किया. ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि चुनाव लड़ने से पहले पार्टी ने हार स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा कि अगर जीत की गुंजाइश होती तो अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते. आज का दिन अमेठी की जीत का दिन है.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

वहीं, अब राहुल पर पीएम मोदी ने भी तंज सका है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत. मैं भी इन्हें यही कहूंगा डरो मत, भागो मत. आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.

calender
03 May 2024, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो