'ऐसा ना हुआ तो मेरे मुंह पर गोबर पड़ जाए', सरकार बनने को लेकर PK का दावा

राजनीतिक विश्लेषक, रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ऐसा दावा कर दिया जिसके बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

राजनीतिक विश्लेषक, रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ऐसा दावा कर दिया जिसके बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. चुनाव में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है. लेकिन अगर कोई भविष्यवाणी झूठी निकली तो उन्होंने अपने मुंह में गोबर डालने की बात कह दी.

प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कई बातों पर अपनी राय रखी. क्या नरेंद्र मोदी दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री? इस सवाल पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया, हां, वह प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने एक कड़ा बयान भी दिया.  उन्होंने  कहा कि ये ऐसे हैं जैसे आप सेंचुरी तो बना रहे हैं. एक सेंचुरी आपने फ्लोलेस बनाई और एक 6 कैच ड्रॉप के बाद बनाई.

तो बीजेपी के पास कितनी सीटें?

जब लोकसभा चुनाव पर सवाल किया गया कि तो बीजेपी के पास कितनी सीटें? इस पर उन्होंने कहा पिछली बार बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं. तो फिर इस बार उनके हिस्से में कितनी सीटें आएंगी. इसका जवाब प्रशांत किशोर ने दिया. इस बार बीजेपी का प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी मजबूत रहेगा. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी को 303 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

अमेठी में बदलाव गलत या सही?

इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वहां प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था. इस सीट से राहुल गांधी को चुनाव लड़ना पड़ा. मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति को नामांकित करना गलत नहीं है जिस पर आप विश्वास करते हैं.

आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की हार?

क्या आंध्र प्रदेश में हारेंगे जगन मोहन रेड्डी? इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. अगर रिजल्ट में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को 151 से ज्यादा सीट आ जाए तो प्रशांत किशोर के मुंह पर गोबर पड़ जाए. अगर मैं जो कह रहा हूं वो सही हो गया तो... वैसे जगन मोहन रेड्डी के मुंह पर गोबर पड़ेगा.
 

calender
21 May 2024, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो