'हम महान आदमी हैं, हमारे नाम में इतनी ताकत है...' विनेश की जीत पर क्या बोले बृजभूषण?

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण सिंह उनपर तंज कसते नजर आ रहे हैं. विनेश फोगात की जीत पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "वो मेरे नाम पर जीत तो गई पर उसने कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगात ने जुलाना सीट पर जीत हासिल कर ली है. विनेश फोगाट की जीत पर कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह तंज कसते नजर आ रहे हैं. 

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि "अगर हमारा नाम लेकर वे (विनेश फोगाट ) जीत गईं तो हम महान आदमी हुए हमारे नाम में इतनी ताकत है. मेरे नाम में कम से कम दम है, मेरा नाम लेकर उनकी नइया पार हो गई. लेकिन कांग्रेस को डुबा दिया."

कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया

बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि "हमारा नाम लेकर वो जीत तो गईं पर कांग्रेस का उन्होंने सत्यानाश कर दिया. वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है. वो कांग्रेस में गई है कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा."

हरियाणा की जनता को भ्रमित किया जा रहा था

बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "हरियाणा की जनता को बधाई है, हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया था..किसान और पहलवान आंदोलन के नाम पर उन्हें भ्रमित किया गया..लेकिन इसके बाद भी हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बना रही है.. 'जाट' बहुल सीटों पर बीजेपी के कई उम्मीदवार जीते हैं वो सभी बधाई के पात्र हैं."

ये नायक नहीं खलनायक हैं

पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "पहलवानों के आंदोलन में कथित पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं...जूनियर खिलाड़ियों के लिए खलनायक हैं, इन्होंने दो साल तक कुश्ती को बर्बाद किया, उसी का परिणाम है कि जाटों ने भी वोट देने का काम किया है. "

calender
08 October 2024, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो