'हम महान आदमी हैं, हमारे नाम में इतनी ताकत है...' विनेश की जीत पर क्या बोले बृजभूषण?
Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण सिंह उनपर तंज कसते नजर आ रहे हैं. विनेश फोगात की जीत पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "वो मेरे नाम पर जीत तो गई पर उसने कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया."
Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगात ने जुलाना सीट पर जीत हासिल कर ली है. विनेश फोगाट की जीत पर कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह तंज कसते नजर आ रहे हैं.
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि "अगर हमारा नाम लेकर वे (विनेश फोगाट ) जीत गईं तो हम महान आदमी हुए हमारे नाम में इतनी ताकत है. मेरे नाम में कम से कम दम है, मेरा नाम लेकर उनकी नइया पार हो गई. लेकिन कांग्रेस को डुबा दिया."
#WATCH | On BJP leading in #HaryanaElections, BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, "... Many BJP candidates have won on 'jaat' majority seats... The so-called wrestlers in the wrestler's agitation are not heroes of Haryana. They are villains for all the junior wrestlers… pic.twitter.com/xCCh1tGSoQ
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि "हमारा नाम लेकर वो जीत तो गईं पर कांग्रेस का उन्होंने सत्यानाश कर दिया. वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है. वो कांग्रेस में गई है कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा."
हरियाणा की जनता को भ्रमित किया जा रहा था
बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "हरियाणा की जनता को बधाई है, हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया था..किसान और पहलवान आंदोलन के नाम पर उन्हें भ्रमित किया गया..लेकिन इसके बाद भी हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार बना रही है.. 'जाट' बहुल सीटों पर बीजेपी के कई उम्मीदवार जीते हैं वो सभी बधाई के पात्र हैं."
ये नायक नहीं खलनायक हैं
पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि, "पहलवानों के आंदोलन में कथित पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं...जूनियर खिलाड़ियों के लिए खलनायक हैं, इन्होंने दो साल तक कुश्ती को बर्बाद किया, उसी का परिणाम है कि जाटों ने भी वोट देने का काम किया है. "