छठे चरण की 6 ऐसी सीटें जहां सबसे कम पड़े वोट, जानें कारण

Aaj Ka Sixer: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान कल समाप्त हो गया है. इस चरण में कुल 61.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए है जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज किए गए हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Aaj Ka Sixer: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान कल यानी शनिवार को समाप्त हुआ. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक छठे चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुए है, यहां 78.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 के चुनाव के मुकाबले इस चरण में इस बार सबसे कम मतदान हुआ है.

यूपी के इन सीटों पर हुआ सबसे कम मतदान

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर इस बार कुल 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा मतदान का आंकड़ा अंबेडकर नगर सीट का है. फूलपुर सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर तकरीबन 48.7 फीसदी पोलिंग हुई थी जबकि इस बार 48.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां भाजपा के प्रवीण पटेल और सपा के अमरनाथ मौर्य के बीच मुकाबला है.

भदोही लोकसभा सीट

भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ जो  2014 और 2019 के मुकाबले काफी कम है. इस सीट पर 2014 में 53.54 और 2019 के चुनाव में 54.42 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के विनोद कुमार बिंद और टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी के बीच है.

श्रावस्ती

लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें बलरामपुर में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है. यहां 47.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं. इस सीट पर पर बीजेपी के साकेत मिश्रा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा के बीच चुनावी मुकाबला है.

सुल्तानपुर सीट

सुल्तानपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 2019 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. इस साल इस सीट पर 55.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं जबकि 2019 में 56.37 मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी की मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद के साथ है.

प्रतापगढ़ सीट

प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता का मुकाबला समाजवादी पार्टी के एसपी सिंह के साथ है. यहां भी इस साल कम यानी 51.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं जबकि 2019 के चुनाव में यहां 53.5 प्रतिशत वोटिंग दर्ज किया गया था.

आजमगढ़ सीट

यूपी के आजमगढ़ सीट पर भी इस साल कम मतदान दर्ज किए गए हैं. इस सीट पर इस साल  56.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि  साल 2019 में यहां 57.56% वोटिंग हुई थी. इस सीट पर भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव के बीच मुकाबला है.

calender
26 May 2024, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!