दिल्ली में हुई हार के बाद बौखलाई कांग्रेस पार्टी ने सहयोगी आप पर साधा निशाना, कहा- "यह हमारी जिम्मेदारी नहीं

जून 2023 में ब्लॉक के गठन के बाद से, यह भाजपा पर लगाम लगाने में विफल रहा है, जबकि पार्टी (या सहयोगी) ने तब से आयोजित 13 राज्य चुनावों में से अधिकांश में जीत हासिल की है। पिछले वर्ष हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली भारी पराजय - जिसके पीछे कांग्रेस और प्रत्येक राज्य में भारत ब्लॉक के सहयोगियों - अर्थात, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तथा आप - के बीच दरार की चर्चा थी - ने ब्लॉक में कांग्रेस के नेतृत्व को और अधिक उजागर कर दिया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है। उन्होंने दृढ़ता से कहा, "आप को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है... हम उपजाऊ राजनीतिक गढ़ों की तलाश करेंगे और उन्हें जीतने की कोशिश करेंगे, और दिल्ली एक ऐसी जगह है जहां हम 15 साल से सरकार में हैं।"

आप को जिताना हमारी जिम्मेदारी नहीं

सुश्री श्रीनेत ने दोहराया, "हमारी जिम्मेदारी आप को जिताना नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी जोशपूर्ण अभियान चलाना और इस चुनाव (या किसी अन्य) को यथासंभव मजबूती से लड़ना है।" उन्होंने कहा, "इस तर्क से...अरविंद केजरीवाल गोवा, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड गए...(प्रत्येक राज्य में चुनाव लड़ने के लिए)...और गोवा तथा उत्तराखंड में हमारे और भाजपा के बीच वोट शेयर का अंतर ठीक उतना ही था जितना आप को मिला।" उन्होंने कहा कि अन्यथा भगवा पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता था।

तीसरी बार जीत की कोशिश में विफल रही आप

गोवा में भाजपा को 40.3 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 13.5 प्रतिशत और आप को 12.8 प्रतिशत वोट मिले। उत्तराखंड में भाजपा को 44.3 प्रतिशत, कांग्रेस को 37.9 प्रतिशत और आप को 4.82 प्रतिशत वोट मिले। सुश्री श्रीनेत की तीखी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस की सहयोगी पार्टी आप राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार जीत की कोशिश में विफल हो गई है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस की आलोचना हो रही है कि वह इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रही है , जिसका उद्देश्य भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट करना है। 

calender
08 February 2025, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag