Anant Singh: दबंग अंदाज में जेल से बाहर आए अनंत सिंह, चुनाव से पहले रिहाई कितनी होगी फायदेमंद

Anant Singh: लोकसभा इलेक्शन के बीच में अनंत सिंह का जेल से बाहर आना चुनाव में किसी तरह का दहलाव ला सकता है

calender

Anant Singh: बिहार के कद्दावर नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल मिल गई है और वह जेल से बाहर हैं. राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत को उनकी पैतृक जमीन और संपत्ति के बंटवारे के लिए 15 दिनों के पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया. आपको बता दें कि 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. ऐसे समय में उनका जेल से बाहर आना काफी अहम माना जा रहा है. अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे हैं.

15 दिन की मिली पेरोल

बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार सुबह 15 दिन के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर आये. जेल से छूटने के बाद वह अपने गांव पहुंचे. रास्ते में उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इलस दौरान अनंत सिंह अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए, चेहरे पर काले चश्मा और बड़ी बड़ी मूंछें. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की. 

जमीन के बंटवारे के लिए आए बहार

अनंत सिंह को 15 दिन की पैरोल उनके पर्सनल कामके लिए दी गई है. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह को जमीन बंटवारे के लिए पेरोल दी गई है. जब उनसे बाहर आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनको लोगों से मिलना है और अपनी जमीन का काम करना है. 

चुनाव पर पड़ेगा असर?

अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ''सरकार ने पैरोल तो दे दी है लेकिन सरकार में बेचैनी बढ़ गई है. अब सरकार बाहुबल और धनबल का इस्तेमाल कर रही है और बाहुबल और धनबल के भरोसे किसी तरह कुछ सीटें जीतने की कोशिश कर रही है. लेकिन ये संभव नहीं है क्योंकि जनशक्ति तेजस्वी यादव के पास है.''

उन्होंने आगे कहा कि ''लोकतंत्र में जनशक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है. सरकार चाहे किसी को भी पैरोल दे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार दूसरों को क्या पैरोल देगी, खुद तो पैरोल पर है.'' First Updated : Sunday, 05 May 2024