BJP को भारी पड़ेंगे रेवन्ना के वीडियो, चुनाव में कमजोर पड़ेगी पार्टी, समझिए 6 प्वाइंट्स में
Aaj Ka Sixer: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बीच कर्नाटक में इस तरह के हजारों सेक्स वीडियो का वायरल होना BJP के लिए कितना नुकसानदेह साबित होगा?
Aaj Ka Sixer: पूर्व पीएम के पोते प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई में बेचैनी है. इस स्कैंडल की वजह से कहीं ना कहीं BJP की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में अब देखना ये है कि क्या अभी भी BJP 400 पार का नारा लगा रही है, या फिर इस कांड के बाद पार्टी कमजोर पड़ जाएगी?
1- लोकसभा चुनाव 2024 में BJP लगातार 400 पार का नारा देती आई है. लेकिन कर्नाटक में हुए सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद अब पार्टी का या नारा गलत साबित हो सकता है. बीते कई दिन से कर्नाटक सुर्खियों में है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना कतिथ सेक्स स्कैंडल में नाम सामने आया. जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने उनकी जांच के लिए एक SIT का गठन किया है. भाजपा नेता ने दावा किया कि लगभग 3,000 वीडियो के साथ एक पेन ड्राइव मिली है.
2- ये वीडियो तब सामने आया जब पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर थे, पीएम मे राज्य में रैली की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने नेहा का जिक्र किया लेकिन उन्होंने हजारों महिलाओं के बारे में कुछ नहीं बोला, और बोलते भी कैसे क्योंकि ये मामला उनकी पार्टी के गठबंधन से जुड़ा है. जहां पीएम 400 का नारा दे रहे हैं, इस स्कैंडल के सामने आने के बाद पीएम का वो नारा धरा रह सकता है. इस दौरान पीएम ने अपना काम किया और इस मुद्दे को इग्नोर करते हुए राज्य से निकल गए.
3- कर्नाटक की 28 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है, जिसके पहले चरण में कर्नाटक ने 14 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो गई है. इसमें ज्यादातर पुराने मैसूर इलाके में वोटिंग हुई. आने वाली 7 मई को कर्नाटक में बची हुई 14 सीटों पर भी वोटिंग की जाएगी. इस स्कैंडले के सामने आने के बाद BJP की सहयोगी पार्टी वावादों के घेरे में है.
4- इस मामले का असर शिवमोगा और दावणगेरे में ज्यादा पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों सीटें उस स्कैंडल वाले इलाके के काफी करीब हैं. इसके अलावा हो सकता है कि बाकी की सीटों पर उतना ज्यादा इसका असर देखने को ना मिले.
5- हासन लोकसभा सीट पर प्रज्वल रेवन्ना लड़ रहे हैं, उनके सामने कांग्रेस के श्रेयस पटेल खड़े है. आपको बता दें कि यहां पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. ये स्कैंडल वोटिंग के पहले सामने आता तब शायद प्रज्वल के सामने चुनाव को लेकर एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती थी, लेकिन मतदान के बाद इस वीडियोज के सामने आने के बाद अब परिणाम जो निकलने वाले थे वो ही आएंगे.
6- हालांकि अभी तक प्रज्वल का सीधे तौर पर नाम सामने नहीं आया है, लेकिन ये सभी जानते हैं कि इसके पीछे वो ही हैं. इसको देखते हुए BJP ने चुनावों में प्रज्वल को पीछे हटने की सलाह दी है. लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री और प्रज्वल के दादा एचडी देवगौड़ा ने वकीलों से सलाह ली, जिन्होंने प्रज्वल के नामांकन को आगे बढ़ाने का सुझाव दि.ा है. अब देखना ये है कि अगर प्रज्वल लोकसभा के लिए फिर से चुने जाते हैं, तो मामला उनके गले की हड्डी बना रहेगा. इतना ही नहीं अगर कर्नाटक में बची हुई सीटों पर इसका असर दिखता है तो बीजेपी के मिशन साउथ को बड़ा झटका लग सकता है.