By-election 2024: देश के 11 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर आज, 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. बंगाल, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम समेत अन्य राज्यों में ये उपचुनाव आयोजित किए गए हैं. वहीं, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से इस उपचुनाव में अतिरिक्त दिलचस्पी देखी जा रही है.
पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता 43 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है.
बिहार में भी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जो पिछले लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई थीं. यहां भी सभी मतदान केंद्रों पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण में भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में उम्मीदवार हैं. यह सीट पूर्व सांसद राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इसके साथ ही चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है. चेलक्कारा से एलडीएफ के उम्मीदवार यू. आर. प्रदीप, कांग्रेस की राम्या हरिदास और भाजपा के के. बालाकृष्णन चुनावी मैदान में हैं. First Updated : Wednesday, 13 November 2024