Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच यूपी की सम्भल सीट पर विवाद होने की खबर सामने आई है. यहां से सपा के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से झड़प हो गई है. बर्क का आरोप है कि पुलिस ने बीएलओ के बस्ते छीने, ताकि वोट परसेंट न बढ़े. मुस्लिम वोटरों से बूथों पर पुलिस अभद्रता भरा व्यवहार कर रही है. वहीं पूर्व अध्यक्ष और सीनियर नेता फिरोज खान को हिरासत में लेने की कोशिश की गई है.
बता दें, कि विधानसभा असमौली के ओवरी गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर पोलिंग स्टेशन से लोगों को खदेड़ दिया है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सम्भल लोकसभा क्षेत्र में कई बूथों पर पुलिस पर लाठीचार्ज करने, वोटर्स से मारपीट करने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
इसमें से एक वीडियो असमौली के ओवारी में बूथ संख्या 181, 182, 183, 184 का है. यहां पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, यहां शांति व्यवस्था बनी हुई है. इस मामले से पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया था. एमजीएम कॉलेज में हंगामा किया गया था.
इस बीच ओवरी गांव में वोटरों से झड़प और इसमें एक बुजुर्ग मतदाता के बेहोश होने के आरोपों पर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस के अनुसार, ज्यादा गर्मी होने की वजह से तबीयत खराब होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया था. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया गया है. पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप निराधार हैं.
बता दें कि लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरह से वोटिंग हो सके इसके लिए पुलिस के आलाधिकारी पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. इस संबंध में अधिकारियों ने संभल कस्बे में बूथों का दौरा किया , सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की और मतदान को शांतिपूर्वक कराए के लिए निर्देश दिए. अधिकारी गुन्नौर के बूथों पर भी पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए. First Updated : Tuesday, 07 May 2024