सपा और कांग्रेस पर बरसे CM योगी, डकैती, आतंकी विस्फोट समेत लगाए ये गंभीर आरोप
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि नया भारत केवल राम मंदिर नहीं बनाता है बल्कि आतंकवादियों का राम नाम सत्य भी करता है. यह पाकिस्तान को मालूम है. अगर आज पटाखा भी फट जाता है तो पाकिस्तान की सफाई आती है कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों के मतदान होने के बाद सभी दलों के बीच तैयारियां और तेज हो गई है. इस बीच आज ( 27 अप्रैल) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी कहा कि जिन आतंकियों ने अयोध्या और वाराणसी में हमला किया था. समाजवादी पार्टी ने आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेना की कोशिश की थी. सपा विकास के काम में डकैती डालती थी, वहीं जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकी विस्फोट होता था.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि नया भारत केवल राम मंदिर नहीं बनाता है बल्कि आतंकवादियों का राम नाम सत्य भी करता है. यह पाकिस्तान को मालूम है. अगर आज पटाखा भी फट जाता है तो पाकिस्तान की सफाई आती है कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. पाकिस्तान अब घुसपैठ नहीं करता है.
सपा और कांग्रेस पर सीएम योगी ने लगाए ये गंभीर आरोप
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बेकार का चुनाव लड़ रही है. सपा 63 सीट पर चुनाव लड़ रही है, क्या यह पार्टी केन्द्र में सरकार बना पाएगी. कांग्रेस देश की संपति को घुसपैठियों, रोहिग्या और बांग्लादेशी को बांटना चाहती है. ये लोग देश का तालिबानीकरण करना चाहते हैं. कांग्रेस भी इस देश में पूरे सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है.
कांग्रेस का डीएनए भारतीयता को पसंद नहीं करता: योगी
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पार्टी का डीएनए भारतीयता को पसंद नहीं करता है. कांग्रेस गोकशी को छूट देना चाहती है. सपा पार्टी वाले माफिया के लिये फातिहा पढते हैं इन्हे फातिहा पढ़ने के लिए पांच साल और दे दीजिये और हम लोगों को विकास करने दीजिए. राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया जा रहा है. हम लोग काशी और अयोध्या के बाद मथुरा की ओर जा रहे है. कुछ लोग भगवान श्रीकृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाते है.
बसपा को लेकर भी बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में किसान आत्महत्या करता था. आज किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहा है.12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बन गए, नारी की गरिमा की रक्षा हुई. साथ प्रदूषण से भी लोगों को आजादी मिली है. 10 करोड़ गरीबों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन मिल गया.
बता दें कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. यहां से बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अक्षय यादव को टिकट दिया है. इसके साथ ही बसपा की तरफ से चौधरी बसीर चुनाव मैदान में हैं.